Rohit Sharma gone past MS Dhoni on the list of Indians with most sixes in the IPL | वनइंडिया हिंदी

2021-04-17 16

Rohit Sharma with two sixes against Sunrises, has gone past MS Dhoni on the list of Indians with most sixes in the IPL. The Chennai Super Kings captain has 216 and the Mumbai skipper just went past him. Chris Gayle in this became the first batsman in Indian Premier League history to hit 350 sixes. Interestingly, no other batsman has even got 250 sixes with AB de Villiers coming a distant second with 237.

आइपीएल के 14वें सीजन का 9वां मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित और डिकॉक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी की, इस दौरान रोहित ने 25 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली, इस दौरान रोहित ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए, रोहित ने पहला छक्का मुजीब उर रहमान की गेंद पर लगाया, ये उनके आईपीएल करियर का 216 वां छक्का था, इसके बाद रोहित शर्मा ने पारी के चौथे ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर छक्का लगाकर एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है।

#IPL2021 #MIvsSRH #RohitSharma